RAS GK SEP 26
Today's Current Affairs Added 1. डिजाइन और फैशन की दुनिया की मशहूर हस्ती सुनील सेठी को केवीआईसी ने सलाहकार नियुक्त किया 2. फेम योजना के तहत 670 नई इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत 3. सीबीडीटी ने ‘फेसलेस अपील्स’ का शुभारंभ किया - ईमानदार का सम्मान 4. सरकार वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी के मध्यस्थता मामले में आये फैसले (अवॉर्ड) का अध्ययन करेगी 5. मशहूर कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया 6. सोनू सूद बने एसर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर 7. आयुष मंत्रालय ने कार्य स्थल पर ‘योग हेतु अवकाश’(योग ब्रेक) की फिर शुरुआत की 8. आयुष मंत्रालय कोविड-19 का प्रबंधन करने के लिए वासा (अडाटोडा वासिका) और गुडूची की क्षमता का नैदानिक अध्ययन करेगा 9. रजत सूद बने EESL के नए प्रबंध निदेशक 10. विदेशमंत्री ने सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक में भाग लिया 11. असम सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना 12. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रालय और विभागों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श 13...