Posts

Showing posts from September, 2020

RAS GK SEP 26

Today's Current Affairs Added 1. डिजाइन और फैशन की दुनिया की मशहूर हस्ती सुनील सेठी को केवीआईसी ने सलाहकार नियुक्त किया 2. फेम योजना के तहत 670 नई इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत 3. सीबीडीटी ने ‘फेसलेस अपील्‍स’ का शुभारंभ किया - ईमानदार का सम्मान 4. सरकार वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी के मध्यस्थता मामले में आये फैसले (अवॉर्ड) का अध्ययन करेगी 5. मशहूर कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया 6. सोनू सूद बने एसर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर 7. आयुष मंत्रालय ने कार्य स्थल पर ‘योग हेतु अवकाश’(योग ब्रेक) की फिर शुरुआत की 8. आयुष मंत्रालय कोविड-19 का प्रबंधन करने के लिए वासा (अडाटोडा वासिका) और गुडूची की क्षमता का नैदानिक अध्ययन करेगा 9. रजत सूद बने EESL के नए प्रबंध निदेशक 10. विदेशमंत्री ने सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक में भाग लिया 11. असम सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना 12. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रालय और विभागों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श 13...

RAS GK SEP 25

Today's Current Affairs Added 1. प्रधानमंत्री ने उम्र के अनुसार फिटनेस प्रोटोकॉल का शुभारम्भ किया 2. आयुष मंत्रालय “आयुष फॉर इम्युनिटी” अभियान के भाग के रूप में एक अनूठे ई-मैराथन का समर्थन कर रहा है 3. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आम लोगों के लिए “सेंट्रलाइज्ड फार्म मशीनरी परफॉर्मेंस टेस्टिंग पोर्टल” लॉन्च किया 4. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में दस प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी  5. 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष 16 से 24 जनवरी के बीच गोआ में आयोजित किया जाएगा 6. उत्तर प्रदेश में अब चौराहों पर चस्पा होंगे दुराचारियों के पोस्टर 7. राष्‍ट्रपति ने वर्ष 2018-19 के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार प्रदान किए 8. 2025 तक देश से टी.बी. खत्‍म करने का लक्ष्‍य सर्वोच्‍च प्राथमिकता में: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन 9. संयुक्‍त राष्‍ट्र और ब्रिटेन 12 दिसम्‍बर को वैश्विक जलवायु शिखर सम्‍मेलन संयुक्‍त रूप से आयोजित करेंगे 10. 2022 में प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर को कमीशन किया जायेगा 11. बांग्लादेश की सरकार ...

RAS GK SEP 23 HINDI NOTES

 #Hindi ‘मोहन ने अविनाश को पढ़ाया’ वाक्य में कौनसी क्रिया है ? प्रेरणार्थक संयुक्त क्रिया अकर्मक सकर्मक 4 ‘अभिज्ञ-अविज्ञ’ उचित शब्द युग्म छांटिए - मूर्ख - पण्डित विद्वान - भाषाविद् विधायक - श्रेष्ठ जानकार - मूर्ख 4 संज्ञा शब्द इतिहास, उपेक्षा, मूल संज्ञा शब्दों के सही विशेषण विकल्प को छांटिए। इतिहासिक, उपेक्षा ऐतिहासिक, उपेक्षित एतिहासिक, अपेक्षित एैतिहासिक, अपेक्षीत 2 निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द समूह का विकल्प छांटिए। राजमार्ग, ऋणी, होशियार श्रीमती, हंसिनी, मूर्ति षड़यन्त्र, ज्योत्सना, श्राप जागृति, दिनांक, प्रभु 3 निम्नलिखित में से गलत विकल्प है - मैं प्रतिदिन गीता-पाठ करती हूँ। - कर्तृवाच्य मुझसे इतना दुःख नहीं सहा जाता। - भाववाच्य मैं इस गर्मी में नहीं सो सकता। - कर्मवाच्य मज़दूर लकड़ी काट रहा है। - कर्तृवाच्य 3 निम्नांकित किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग है ? अंकिता खेलकर पढ़ने बैठेगी। मोहन पत्र लिखता रहा है। मेघा भोजन कर रही है। चिड़िया दाना चुग रही है। 1 ‘युद्ध की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है। पिपासु युयुत्सु जिज्ञासु उत्सुक 2 लोकोक्ति व मुहावरे में सही अन्त...